हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में विजय स्पोट्र्स ने रुद्रा क्रिकेट क्लब को 102 रनों से हराया।
रुद्रा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। विजय स्पोट्र्स के बल्लेबाज शिवम (64 रन) ने लागतार तीसरा अर्धशतक और विजय (83 रन) ने टीम को बढ़िया शुरुआत दी। कुंदन ने ताबड़तोड़ नाबाद 24 रन बना कर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 200 रन तक पहुंचाया। हर्ष ने 4 और गौरव ने 1 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरे रुद्रा टीम के बल्लेबाज उत्कर्ष (17), राजू (17) और दीपक (18 रन) को छोड़ कर बाकी बल्लेबाज विकेट पर रुक नहीं पाए और इस तरह टीम हार गई। विजय स्पोट्र्स के अनीश, अमित ने 3-3, राहुल ने 2, प्रियांशु व मृत्युंजय ने एक-एक विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच 83 रन की पारी खेलने के लिए विजय को दिया गया।