पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी (VIJAY MERCHANT TROPHY) अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बिहार के गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के आगे नतमस्तक होते नजर आये और इसी का नतीजा रहा कि पहले ही दिन हैदराबाद ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। पहले दिन के खेल समाप्ति तक हैदरबाद ने वाफी काची (201 रन) और कप्तान एरोन जार्ज (नाबाद 295) के दोहरे शतक की बदौलत 3 विकेट पर 536 रन बना लिये हैं।
बड़ौदा के जीएसएफसी ग्राउंड पर रविवार से शुरू हुए इस मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने जम कर बैटिंग की और बिहार के गेंदबाजों पर चेहरे पर पसीना ला दिया।
इन दोनों के दोहरे शतक की बदौलत 94 ओवर में 3 विकेट पर 536 रन का स्कोर बना लिया। हैदराबाद की ओर से वाफी काच्चि ने 181 गेंदों में 33 चौकों व 1 छक्का की मदद से 201 रन बनाये। जबकि अरोन जार्ज ने 291 गेंद में 44 चौका की मदद से नाबाद 295 रन बना कर क्रीज पर डटे हैं। विक्रांत रेड्डी 28 रन बना कर उनका साथ दे रहे हैं।
बिहार की ओर से उत्कर्ष उद्यम ने 86 रन देकर दो और यश प्रताप ने 71 रन देकर 1 विकेट चटकाये।