पटना, 18 दिसंबर। विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप के अंतर्गत मिजोरम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के अनमोल कुमार ने अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक जमाया है।
अनमोल कुमार 229 गेंद में 25 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 201 रन की पारी खेली और बिहार ने अपनी पहली पारी 116.1 ओवर में 6 विकेट पर 515 रन बना कर घोषित कर कर दी है।
बिहार के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और मिजोरम के पांच बैटरों को 76 रन पर पवेलियन भेज दिया है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय मिजोरम ने अपनी दूसरी पारी में 42 ओवर में 5 विकेट पर 89 रन बना लिये हैं। बिहार को इस मैच को पारी से जीतने के लिए 5 विकेट की जरुरत है जबकि मिजोरम को पारी की हार बचाने के लिए 392 रन के विशाल पहाड़ को पार करना होगा।
खेल के दूसरे दिन बिहार ने पहले दिन के 3 विकेट पर 252 से आगे खेलना शुरू किया। अनमोल कुमार और इशु कुमार ने पारी की शुरुआत की। इशु कुमार अपने अर्धशतक के करीब थे पर फीला ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट करा पवेलियन भेजा। इशु कुमार ने 48 रन बनाये।
इसके बाद अनमोल का साथ देने राज कमल और उन्होंने भी 69 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 400 रन के पार पहुंचाया। राज कमल को फीला ने 69 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट किया। सत्यम राज रन चुराने के चक्कर में 11 रन पर रन आउट हुए। इसके ओंकार कुमार ने अनमोल का साथ दिया और अनमोल का दोहरा शतक पूरा होने के बाद बिहार के टीम प्रबंधन ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 515 रन बना कर घोषित कर दी।
बिहार की ओर से पहली पारी में कप्तान प्रीतम राज ने 86, राजवीर आर शर्मा ने 76, अनमोल कुमार ने नाबाद 201, इशु कुमार ने 48, राज कमल ने 69, सत्यम राज ने 11 और ओंकार कुमार ने नाबाद 13 रन बनाये।
मिजोरम की ओर से फीला ने 102 रन देकर 2, एरिक ने 118 रन देकर 2, छुआनकिमा ने 97 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
मिजोरम की दूसरी पारी की शुरुआत पहली पारी की अपेक्षा अच्छी रही है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय तक मिजोरम ने 42 ओवर में 5 विकेट पर 89 रन बना लिये हैं। मिजोरम की टीम बिहार की पहली पारी के आधार पर अभी 392 रन पीछे है। गुरुवार यानी 19 दिसंबर को खेल का आखिरी दिन है।
दूसरी पारी में मिजोरम की ओर से यशवंत ने 13, जोएल ने 26, दुसका ने 14 रन बनाये। छुआनकिमा 13 और लावमा 8 रन बना कर क्रीज पर टिके हैं।
बिहार की ओर से कप्तान प्रीतम राज ने 8 रन देकर 2, भास्कर आनंद ने 12 रन देकर 1, राज कमल ने 14 रन देकर 1, मोहित कुमार ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये।