पटना, 8 दिसंबर। विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार पर पारी का हार का खतरा मंडरा रहा है। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 390 रन बना कर घोषित की। बिहार की पहली पारी में 123 रन हैं जबकि दूसरी पारी में उसके 1 विकेट पर 23 रन हैं। अभी दो दिन का खेल बच रहा है और छत्तीसगढ़ की कुल बढ़त 244 रन की है।
छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 390/9 (120.5 ओवर) का विशाल स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ाहट जरूर आई, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए शानदार स्कोर खड़ा किया। तुष्य प्रजापति ने अपनी पारी में 264 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल थे। उनकी पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में रखा। कप्तान अंशुमान ठाकुर ने 42 रन और रणवीर चड्डा ने 71 रन बनाकर पारी को और मजबूती दी। उज्जवल कुमार मार्कम ने 38 रन और प्रतीक गंधर्व ने 69 रन बनाकर स्कोर को और ऊँचा किया।
छत्तीसगढ़ की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी रही तुष्य प्रजापति और रणवीर चड्डा के बीच 113 रनों की रही। साझेदारी, जिसने पारी को शानदार दिशा दी।
बिहार की गेंदबाजी
बिहार की ओर से अंश अरमान ने 4 विकेट लिए। मंदीप ज्ञानी ने 3 जबकि उज्ज्वल राज और विवेक आनंद ने 1-1 विकेट चटकाये।
बिहार की दूसरी पारी
बिहार की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अर्णव तिवारी बिना खाता खोले पगबाधा आउट हुए। अभिनव सिन्हा 9 और राजवीर शर्मा 6 रन बना कर खेल रहे हैं।