पटना, 17 दिसंबर। विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत मिजोरम के खिलाफ 17 दिसंबर यानी मंगलवार से शुरू हुए मुकाबले में बिहार के खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया।
पहले गेंदबाजी में सत्यम और मोहित ने राज किया उसके बाद कप्तान प्रीतम, राजवीर आर शर्मा और अनमोल कुमार ने धमाल कर डाला। इन सारे खिलाड़ियों के बेहतर खेल की बदौलत बिहार ने पहले दिन की खेल समाप्ति पर 218 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। मिजोरम ने अपनी पहली पारी में 24 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 34 रन बनाये। बिहार ने अपनी पहली पारी में 67 ओवर में 3 विकेट पर 252 रन बना लिये हैं।
बिहार की ओर से गेंदबाजी में सत्यम ने 20 रन देकर 5, मोहित कुमार ने 4 रन देकर 3 विकेट चटकाये। बैटिंग में कप्तान प्रीतम राज ने 86, राजवीर आर शर्मा ने 76 और अनमोल कुमार ने नाबाद 62 रन की पारी खेली।
कटक के रवेशॉ विश्वविद्यालय ग्राउंड 1 पर खेले गए इस मैच में टॉस मिजोरम ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहारी गेंदबाजों के आगे मिजोरम के बैटर नतमस्तक नजर आये। केवल फीला ने दहाई का आंकड़ा छुआ और नाबाद रहे। उन्होंने नाबाद 11 रन की पारी खेली और मिजोरम की पहली पारी 24 ओवर में 9 विकेट पर 34 रन पर सिमट गई। मिजोरम का एक प्लेयर रिटायर हर्ट हुए।
बिहार की पारी की शुरुआत कप्तान प्रीतम राज और राजवीर आर शर्मा ने किया। इन दोनों ने शानदार बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 143 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। प्रीतम राज के रूप में बिहार को पहला झटका लगा। इसके बाद राजवीर आर शर्मा का अनमोल कुमार ने पूरा साथ दिया। दूसरे विकेट के लिए इन दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई।
बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में अपना डेब्यू मैच खेल रहे राजवीर आर शर्मा सभी के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 129 गेंदों में 11 चौका की मदद से 76 रन बनाये।
राजवीर के आउट होने के बाद आये बैटर अनिमेष नहीं टिक पाये और मात्र 4 रन बना कर पवेलियन लौटे। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय अनमोल कुमार 62 और ईशु कुमार 18 रन बना विकेट पर टिके हैं। अनमोल कुमार का भी बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में यह पहला मैच है।
बिहार की ओर से प्रीतम राज ने 86,राजवीर आर शर्मा ने 76, अनमोल कुमार ने नाबाद 62, अनिमेष राज ने 4 और ईशु कुमार ने नाबाद 18 रन बनाये।
मिजोरम की ओर से इरिक ने 66 रन देकर 2 और चौकिमा ने 55 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
