पटना। शहर के ऊर्जा स्टेडियम में शुक्रवार को संपन्न विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड ने बिहार को पारी और 49 रनों से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। दूसरी पारी में झारखंड की ओर से आशीष चौबे ने 34 रन देकर नौ विकेट चटकाये।
बिहार ने अपनी पहली पारी में 148 रन और दूसरी पारी में 124 रन बनाये। झारखंड ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 321 रन बना कर घोषित की थी।
तीसरे दिन बिहार ने बिना विकेट खोए 28 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 124 रनों पर सिमट गई। बिहार की ओर से यशराज सिंह ने 10, ओमजी राज ने 21, राजपाल चौधरी ने 4, श्रीनिवास ने 31, हर्षित आनंद ने 22, बादल कनौजिया ने नाबाद 16 रन बनाये। रौशन कुमार सिंह, रौशन कुमार, कप्तान आदित्य राज, अभिषेक आनंद का खाता नहीं खुला। बासुदेव ने 6 रन बनाये। झारखंड की ओर से अंशु कुमार सिंह ने 29 रन देकर 1 और आशीष चौबे ने 34 रन देकर 9 विकेट चटकाये।
56
previous post