Saturday, October 18, 2025
Home बिहार पटना के विजय कुमार को Bihar Senior FIDE Rating Chess का खिताब

पटना के विजय कुमार को Bihar Senior FIDE Rating Chess का खिताब

पटना का दबदबा, आशुतोष बने उपविजेता

by Khel Dhaba
0 comment

बरबीघा (शेखपुर), 5 जून। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में स्थानीय संत मैरी इंग्लिश स्कूल में गुरुवार यानी 5 जून को संपन्न बिहार राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का खिताब पटना के विजय कुमार ने अपराजित रहते हुए जीत लिया। नौ चक्रों की समाप्ति के पश्चात पटना के विजय कुमार अपराजेय रहते हुए आठ अंको के साथ राज्य शतरंज के नए बादशाह बने। अंतिम चक्र में विजय ने मुजफ्फरपुर की मरियम फ़ातिमा के साथ ड्रॉ बाजी खेलकर प्रतियोगिता जीत ली। दो नम्बर बोर्ड पर रूपेश रामचंद्र एवं आशुतोष ने भी परिणाम निकलता न देख 43 चालों में बाजी ड्रॉ करने पर सहमत हो गए। वहीं बोर्ड नम्बर तीन एवं चार पर विपल एवं पीयूष ने अपनी अपनी बाजियां जीत कर सात अंक बना लिए। इस तरह सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे पांच खिलाड़ियों के बीच टाई ब्रेक अंको के आधार पर अंतिम स्थानों का निर्धारण किया गया। इसके तहत आशुतोष कुमार को बेहतर बुखोल्ज़ अंको के आधार पर उपविजेता घोषित किया गया।

वहीं विपल सुभाषी एवं मरियम फ़ातिमा क्रमशः तीसरे एवं चौथे स्थान पर आकर बिहार टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

अंतिम चक्र के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ सहजानंद सिंह (पूर्व अध्यक्ष, आई एम ए) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) ने विजेताओं को पुरस्कार राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सहारा एवं डिजिटल दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ नवीन कुमार, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अरुण साहनी, संत मैरी इंग्लिश स्कूल के शब्बीर अहमद, गणनायक मिश्रा, मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, उप मुख्य निर्णायक मनीष कुमार, आलोक प्रियदर्शी, राज चंद्रा, रितेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शशिनन्द कुमार ने किया।

प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
1. विजय कुमार, पटना-8 अंक
2. आशुतोष कुमार,पटना-7 अंक
3. विपल सुभाषी, पटना-7 अंक
4. मरियम फातिमा, मुजफ्फरपुर-7 अंक
5. रूपेश बी रामचन्द्र,पटना-7 अंक
6. पीयूष कुमार पटना-7 अंक
7. प्रेम कुमार, छपरा- 6.5 अंक
8. दिव्यांशु कुमार सिंह, किशनगंज- 6.5 अंक
9. शिवप्रिय भारद्वाज, लखीसराय- 6.5 अंक
10. जयेश मिश्रा, दरभंगा- 6.5 अंक

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights