पटना। सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने क्रिसेंट सीसी को 1 विकेट से पराजित किया।
पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के द्वारा खेमनीचक ग्राउंड पर आयोजित फाइनल मुकाबले उद्घाटन मुख्य अतिथि लक्ष्य इजीटेक एलएलपी के निदेशक सीएच सूर्यनारायण राजू और तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार ने गुब्बारा उड़ा कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत लीग कराने के लिए गठित समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त निशांत कुमार ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने क्रिकेट में अपना हाथ आजमाया।
फाइनल मुकाबले में क्रिसेंट सीसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सिटी स्टूडेंट्स क्लब के गेंदबाजों के आगे क्रिसेंट सीसी के बल्लेबाजों नहीं चल पाया और पूरी टीम 31 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। निलेश ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाये। सिटी स्टूडेंट्स क्लब की ओर से प्राज्ज्वल ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने 30.1 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। राजीव ने सर्वाधिक 22 रन बनाये। क्रिसेंट के रंजन ने 30 रन देकर 4 विकेट चटकाये। सिटी स्टूडेंट्स क्लब के प्राज्ज्वल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया जिन्हें टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। मैच के अंपायर आशुतोष कुमार सिन्हा और सुनील कुमार थे।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिसेंट सीसी : 31 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट रंजन 9, निलेश 21, राहुल सिंह 8, अखिल 16,पिंटू विराट 15, विराज रोहित 11,अतिरिक्त 28, प्राज्ज्वल 3/22, सुधांशु प्रभाकर 1/5,रोहित राज 1/19, अनीस कुमार यादव 1/15, आशीष आनंद 1/14, राजीव 2/36
सिटी स्टूडेंट्स क्लब : 30.1 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन, अनीस कुमार यादव 10, कार्तिक राज यादव 14, नीरज प्रकाश 14, राजीव 22, सुधांशु प्रभाकर 17, अमन प्रकाश 14, अतिरिक्त 15, राहुल सिंह 3/24,आलोक 1/30, रंजन 4/30