स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वावधान में राज्य के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में झारखंड की गतका टीम ने 69वीं राष्ट्रीय स्कूली गतका प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया।
अंडर-19 बालक वर्ग में वेदांत भारद्वाज की शानदार उपलब्धि
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 6 से 11 जनवरी 2026 तक पंजाब के लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के ओपन थिएटर में आयोजित की गई। अंडर–19 बालक वर्ग के फरी सोटी इंडिविजुअल इवेंट में झारखंड के खिलाड़ी वेदांत भारद्वाज ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
नॉकआउट से कांस्य पदक तक का सफर
वेदांत भारद्वाज ने नॉकआउट राउंड में छत्तीसगढ़ को 63–59 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना को 57–42 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जम्मू एवं कश्मीर के खिलाड़ी से हुआ, जिसमें वेदांत को 82–65 से हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब को हराकर झारखंड के लिए कांस्य पदक
तीसरे स्थान के लिए हुए कांस्य पदक मुकाबले में वेदांत भारद्वाज ने मेजबान पंजाब को 42–35 से हराकर झारखंड राज्य के लिए कांस्य पदक सुनिश्चित किया।
कोच और टीम प्रबंधन की अहम भूमिका
इस सफलता में झारखंड टीम के कोच पप्पू कुमार सिंह एवं टीम एच.ओ.डी. एम. मोदस्सर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
गणमान्य व्यक्तियों ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव श्री उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन ए. सोरेंग सहित राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने वेदांत भारद्वाज को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।