पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय डीएसए मैदान पर चल रही 40वीं जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग विद्या बिहार इंस्टीच्यूट टेक्नॉलॉजी ने नेशनल क्रिकेट क्लब को 122 रन से हराया।
नेशनल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वीवीआईटी की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाये। सौरभ ने 43 रन, मन्नु ने 26 रन, अभिजीत ने 28 रन,आशीष ने 20 रन बनाये। आकिब ने 6 ओवर 31 रन देकर तीन, शाहिद अख्तर ने 6 ओवर 34 रन देकर दो विकेट, शहबाज, मूश्कूर, मर्वन ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब 20.2 ओवर में10 विकेट खोकर 82 रन ही बना पायी। सौहेब अख्तर ने 17 रन, मुष्कुर ने 9 रन, शाहिद अख्तर ने 07 रन बनाए। मन्नू ने 5 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किया और आलोक ने 3 ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट, निशांत ने 5 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिया। मैच के हीरो विजेता टीम के मन्नू रहे।
17