आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रूबन कप सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग में आज स्टूडेंट एकादश क्रिकेट क्लब ब्लू और बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच सुबह महाराजा कॉलेज मैदान पर मैच खेला गया जिसमें स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू ने बिहिया को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से पराजित किया। आज मैच का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ एसके रूंगटा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
टॉस जीता स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू के कप्तान वरूण राज ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की शुरुआत बहुत अच्छी रही जब उनके कप्तान वरुण राज ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। शुभम ने 56 रनों का योगदान दिया जबकि संतोष ने 41 रनों की पारी खेली। इस तरह पूरी टीम 215 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। बिहिया क्रिकेट अकादमी की ओर से पंकज ने 4 और शिवम ने 2 विकेट प्राप्त किए।
215 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी बिहिया की टीम ने काफी संघर्ष किया लेकिन 7 रनों से अपना मैच गंवा बैठी। बिहिया की पूरी टीम 208 रनों पर सिमट गई। बिहिया की ओर से एक बार फिर अमर ने 70 रनों की शानदार पारी खेली जबकि विक्की ने 62 रनों का योगदान किया।
स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की ओर से विक्रम ने 3 और मनीष चौबे ने दो विकेट प्राप्त किए। आज के मुख्य निर्णायक कुणाल कुमार और अमित कुमार जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद रहे। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट के मीडिया प्रभारी कुमार विजय ने दी।