सोनपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में वैशाली ने सारण को 82 रन से हराया।
सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैशाली के सलामी बल्लेबाज अनमोल 8 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज अंकित ने 64 रन और आदर्श ने 87 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाज के बाद अभिषेक आनंद ने 34 रन, आनंद ने 30 रन की पारी की बदौलत 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 269 रन बनाए। सारण की तरफ से चंदन ने 4, समीर ने 3, नीतीश ने 2 एवं नंदन ने 1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण के सलामी बल्लेबाज हर्ष (39 रन) और नंदन (39 रन) ने सधी हुए शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद आदित्य (20 रन), चंदन (35 रन) को छोड़कर मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 45 ओवर में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वैशाली की तरफ से अभिषेक आनंद ने 3 विकेट, कार्तिक ने 2 विकेट, सागिर ने 2 विकेट एवं नीतीश गुल्ली और आदर्श 1-1 विकेट लिए। वैशाली के आदर्श को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।