बेगूसराय, 31 मार्च। बिहार के सनसनी क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने रविवार को तहलका मचा दिया। उन्होंने रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में तिहरा शतक जमाया। वैभव ने 178 गेंदों में 332 रन की नाबाद पारी खेली। वैभव ने 167 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। वैभव के तिहरे शतक और मोहम्मद आलम (102 रन) के शतक की बदौलत समस्तीपुर ने सहरसा को इस मैच में 281 रन से हराया।
वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में तिहरा शतक जमा वैभव सूर्यवंशी ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। बीसीसीआई की यूनिट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में तिहरा शतक जमाने वैभव सूर्यवंशी पहले भारतीय हैं। वनडे क्रिकेट में अभी तक मात्र एक तिहरा शतक लगा है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन नीरो ने 14 जून 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। ऑस्ट्रेलिया की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबबाज स्टीफन नीरो ने ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लाइंड क्रिकेट इंटरनेशनल मैच खेलते हुए महज 140 गेंदों में नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी। नीरो ने अपनी इस पारी में 49 चौके और 1 छक्का जड़ा था। उनकी इस पारी के साथ ही टीम ने भी 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 541 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बना डाला था।
आज के मैच में समस्तीपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर के मैच में समस्तीपुर ने 1 विकेट के नुकसान पे 500 रन बनाए। समस्तीपुर की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने शानदार 178 गेंदों में 332 रन की धमाकेदार पारी खेली और रणधीर वर्मा अंडर 19 टूर्नामेंट के इतिहास में पहला तिहरा शतकीय पारी खेली और मोहम्मद आलम ने 102 रन की शतकीय पारी खेली।
सहरसा की ओर से आयुष ने 1 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सहरसा की टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन ही बना पाई। सहरसा की ओर से प्रणव ने 59 रन और रौशन ने 39 रन बनाए। समस्तीपुर की ओर से हामिद जावेद ने 3 विकेट और सुमन ने 2 विकेट प्राप्त किये इस तरह से समस्तीपुर ने 281 रन से यह मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रदान किया।
अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और अमित कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे।
इस अवसर पर बेगूसराय के पूर्व मेयर संजय कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि बेगूसराय के क्रिकेटरों में काफी प्रतिभा है और यहां के खिलाड़ी बहुत जल्द आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए नजर आए।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, निराला कुमार, दानिश आलम, आयोजन समिति के संयोजक प्रतीक भानु मौजूद थे। संयोजक प्रतीक भानू ने बताया कि कल का मुकाबला बेगुसराय और सहरसा के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
समस्तीपुर : 50 ओवर में 1 विकेट पर 500 रन, मोहम्मद आलम 102 रन, वैभव सूर्यवंशी नाबाद 332, अभय कुमार नाबाद 6, अतिरिक्त 60,फैजान अंसारी 1/86
सहरसा : 50 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन, प्रणव चौहान 59, रौशन कुमार 39, साहिल राज 16,प्रवेश कुमार 38,मनीष कुमार यादव नाबाद 34, अतिरिक्त 16,सुमन कुमार 2/39, आयुष 1/15, हामिद जावेद 3/37