अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी गंगा ट्रॉफी के लिए आयोजित अररिया जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में यूनाइटेड क्रिकेट क्लब फारबिसगंज ने फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 41 रनों से हराया।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रही इस लीग में टॉस यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 26 ओवर में 196 रन बना कर ऑल आउट हो गई। दीपक कुमार ने 64, आदित्य प्रकाश ने 33, पृथ्वी सिंह ने 24 रन बनाए।
फारबिसगंज एकेडमी ब्लू ओर से राजकिशन ने 3, जितेंद्र कुमार, गौरव देव और प्रेम कुमार ने दो-दो विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी फारबिसगंज एकेडमी ब्लू के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा और 27 ओवर में 155 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। दिव्य सावन ने 50, शुभम भारती ने 27 और देवांशु राय ने 28 रन बनाए।
यूनाइटेड क्लब की ओर से दीपक कुमार ने 3, नेहाल आलम दो, शेखर मंडल ने दो विकेट लिये। आज के मैच के निर्णायक अनामी शंकर और गोपाल झा थे। स्कोरिंग में अरशद थे। आज के मैच के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ फुलेंद्र मल्लिक मौजूद थे। उन्हें जिला क्रिकेट संघ की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, गोपेश सिन्हा, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आदमी, अमित सेनगुप्ता, वकार आलम, ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे।