बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा शहर के गांधी स्टेडियम में कल से पूर्व सांसद भोला सिंह और मनी कुमार सिंह की स्मृति में आयोजित हो रही बेगूसराय प्रीमियर लीग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह करेंगे। उद्घाटन मुकाबला बिहट ब्लास्टर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स लोहियानगर के बीच खेला जाएगा।
बेगूसराय प्रीमियर लीग की आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि पूरे स्टेडियम में बेहतर तरीके से सजाया गया है। उद्घाटन मौके पर सभी टीमें मौजूद रहेंगी। उद्घाटन के दौरान मार्च पास्ट किया जाएगा। राष्ट्रगान के साथ इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है। यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा। कई गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
ये टीमें लेंगी हिस्सा
बेगूसराय चैलेंजर्स
रिफाइनरी रॉयल्स
बलिया वारियर्स
बेगूसराय कैपिटल्स
बरौनी सुपर किंग्स
तेघड़ा चार्जर्स
नागदह नाइट राइडर्स किंग
किंग्स एलेवन नौला
बी पी लायंस
रॉयल चैलेंजर्स लोहिया नगर
बीहट ब्लास्टर्स
कचहरी टाइगर
इसे भी पढ़ें-
बिहार के रणजी प्लेयर हिमांशु हरि ने क्रिकेट के हर फार्मेट से लिया संन्यास
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम घोषित
PATNA : क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के इंडोर ग्राउंड में उपलब्ध है बेहतर प्रैक्टिस सुविधा
पटना में खुला क्रिकेट खेल सामग्री का स्पेशल शोरुम, नये साल पर विशेष छूट
नये साल पर नालंदा जिला के क्रिकेटरों को तोहफा, पावापुरी में खुल रहा है बेहतर क्रिकेट एकेडमी
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android