शेखपुरा। शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग के पांचवें मैच में आज एकसारी सीसी ने एकतरफा मुकाबले में बरबीघा जूनियर टीम को 106 रनों से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एकसारी की टीम निर्धारित 30 ओवर में 265 रानो का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सिद्धान्त ने 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 97 रन, कौशलेंद्र ने 60, अमित ने 29, बबलू ने 20, आदित्य मिश्रा ने 19 एवं शाकिब ने 15 रन बनाए।
बरबीघा की ओर से आर्यन अमन ने 39 रन देकर 2, अनुज ने 29 रन देकर 2 तथा कुमुद ने 5 रन देकर 2 विकेट चटकाये।


मैच जीतने के लिए बरबीघा जूनियर को 266 रन बनाने थे 30 ओवर में 09 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आर्यन ने 33, कुमोड ने 19, कुणाल ने 16 रन बनाए।
एकसारी के नवाज खान ने 21 रन पर 4, अभिषेक ने 33 रन पर 02 तथा रौशन ने 20 रन पर 02 विकेट लिये।
एकसारी के सिद्धान्त को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अम्पायरिंग का कार्य सत्यनारायण और मिथलेश ने किया। स्कोरर कार्य रुद्रा ने किया।