पटना। पटना जिला ए अंडर-25 पुरुष टीम का सेलेक्शन ट्रायल बुधवार को राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना (मनोज जी के कैंप) पर आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने बताया कि टीम के चयन के लिए गठित सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन राजीव रंजन के नेतृत्व में सदस्य प्रेम शंकर और ओमप्रकाश ने प्लेयरों का सेलेक्शन किया। इस चयन प्रक्रिया में कुल 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
सेलेक्टेड 7 प्लेयर और सुरक्षित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
श्लोक कुमार, बलजीत सिंह बिहारी, अनमोल बोनी, अभिषेक कुमार, अमन आनंद, राहुल राठौर, आशीष कुमार। सुरक्षित : प्रशांत सिंह, फैजल करीम, अभिनव सिंह, गुलशन कुमार।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/DMS-Cricket-Academy.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/Adv-anshul.jpg)