पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए कराये जा रहे ट्रायल मैच में शुक्रवार को बिहार डी ने बिहार ए को एक विकेट से पराजित किया।
[URIS id=42536]
टॉस बिहार ए ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। विपिन सौरभ के 98 रनों की मदद से बिहार ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाये। विपिन के अलावा हर्ष राज ने 30, निशित ने 26 और सूरज ने नाबाद 25 रन बनाये। विवेक ने 33 रन देकर एक, हिमांशु ने 37 रन देकर 1 और प्रतीक ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
[URIS id=42542]
जवाब में बिहार डी ने निर्धारित ओवर से एक गेंद पहले (39.5 ओवर) में नौ विकेट पर 245 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अभिषेक बाबू ने 64, सौरभ सुमन ने 58, सचिन कुमार ने 44, विभूति भाष्कर ने 43 रन बनाये। हर्ष राज ने 18 रन देकर 3, मनमोहन ने 57 रन 2 और पवन ने 33 रन देकर एक विकेट चटकाये।