पटना, 9 मार्च। न्यारा सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 12 अप्रैल से स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) पर अंडर-15 इंटर स्कूल इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन राय ने बताया कि विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25000 रुपए और उपविजेता टीम चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15000 रुपए नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि कुल 16 टीमों इंट्री दी जायेगी। मैच लीग कम नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे। सभी चार ग्रुपों के टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
इसके अलावा प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट कीपर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।
इच्छुक टीमें इंट्री फॉर्म के लिए मोबाइल नंबर 9386738315 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इंट्री लेने की आखिरी तारीख 20 मार्च है।