पटना। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और सीएबी टाइगर की टीम आज से शुरू हुई सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश कर गई है।

क्रिकेट एकेडमी ऑल बिहार के ग्राउंड पर आज इस प्रतियोगिता का मैच प्रारंभ होने से पूर्व इसका उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी एमएम प्रसाद व बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सभी का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। समारोह में युवा क्रिकेट प्रमोटर सुमित शर्मा विशिष्ट अतिथि थे।

पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी टाइगर को नौ विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के कुमार शान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अधिकारी एमएम प्रसाद ने किया।

इस मैच में सीएबी टाइगर ने सीएबी लायंस को दस विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के अभिनव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संक्षिप्त स्कोर
1st Match
सीएबी ग्रीन : 16.3 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट शाहिद 12 रन, प्राज्ज्वल 10 रन, अतिरिक्त 37 रन, अभिषे 3/10, कुमार शान 3/20, सुयश 3/16, रन आउट-1
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 6.2 ओवर में एक विकेट पर 79 रन रितीक 23, सुयश 13 रन, अतिरिक्त 42 रन, सुयश 1/3

2nd Match
सीएबी लायंस : 23 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन गोविंद 22 रन, जोया 10 रन, शिव राज 11 रन, अनु 11 रन, अतिरिक्त 67, अभिनव 4/26, दिव्यांशु 1/36, रिशु 1/17, प्रताप 1/28
सीएबी टाइगर : 14 ओवर में 123 रन बिना विकेट गंवाए प्रताप 34 रन, अंश 6 रन, अतिरिक्त 83 रन
इसे भी पढ़ें-
कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ बिहार जीत से 7 विकेट दूर
सीके नायडू क्रिकेट : बिहार बनाम मणिपुर मैच में विकेटों का पतझड़
नालंदा जिला क्रिकेट लीग में भगत सिंह क्रिकेट क्लब विजयी
KHO-KHO : भागलपुर के गोविंद का इंडियन टीम के ट्रेनिंग कैंप में सेलेक्शन
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
सारण जिला क्रिकेट लीग में हिमांशु शर्मा का दोहरा शतक
इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में मगध विवि के निक्कू सिंह का पंजा
कैमूर जूनियर क्रिकेट लीग में अजीत राज की शानदार बैटिंगअब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android