भोजपुर। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रुबन कप भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब बनाम उमेश क्रिकेट क्लब के बीच सुबह महाराजा कॉलेज में 9 बजे से खेला गया। इस मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनित कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

आज सुबह उमेश क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उमेश क्रिकेट क्लब ने 188 रन 10 विकेट खोकर बनाया। उमेश क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 16 रन, आदित्य ने 40 रन, पुनीत ने 10 रन, प्रियांक ने 15 रन, अमरजीत ने 43 रन का योगदान दिया।

भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित ने 3 विकेट, विशाल ने दो विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई। भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकाश ने 32 रन, राजीव ने 11 रन, राशिद ने 10 रन, विशाल ने 25, आंनद ने 10 रन का योगदान दिया।

उमेश क्रिकेट क्लब की ओर से शिरधर, हरजेश, अमरेन्द्र ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार उमेश क्रिकेट क्लब ने भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब ने 22 रनों से पराजित किया। कल का मैच अवेंजर क्रिकेट क्लब बनाम उमेश क्रिकेट क्लब रेड के बीच सुबह 9 00 बजे से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा।