आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन ने सीएबी को 8 विकेट से पराजित किया। मैच का उद्घाटन पूर्व जिला खिलाड़ी संजय सिंह पूर्व मुखिया चार्टर के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।
टॉस जीता सीएबी के कप्तान अनामिका राज ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 30 ओवर में 153 रन बनाये। हिमांशु ने 49 रन, अनामिका राज ने 18 रन बनाए। आदित्य ने तीन और उत्तम ने 2 विकेट प्राप्त किये।
154 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतर उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन ने आदित्य और विराज के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। आदित्य ने नाबाद 57 और विराज ने नाबाद 54 रन बनाये। शिवांश ने 1 विकेट प्राप्त किये। मैच के अंपायर थे आदित्य व आर्यन और स्कोरर की भूमिका में रत्नेश मौजूद थे। कल का मैच लिटिल चैंप्स और सीएबी के बीच महाराजा कॉलेज में 9:00 बजे से खेला जाएगा।