पटना। राजधानी पटना के हार्डिंग पार्क में प्रीमीयर स्पोर्टिंग फुटबाल एकेडमी ने अपने दो खिलाड़ियों आई एस एल क्लब बेंगलुरु एफसी के यूथ टीम U 14/15 के लिए ट्रायल लिया था जिसमें बेंगलुरू एफसी जैसे बड़े क्लब के फाइनल राउंड के ट्रायल में दो खिलाड़ी ओम कुमार और सुजल कुमार हिस्सा लिया। हालांकि वे दोनों फाइनली सेलेक्ट नहीं हो पाये।
प्रीमीयर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी के हेड कोऑर्डिनेटर पंकज सोमवंशी ने बताया कि हमारी एकेडमी के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल राउंड तक अपनी जगह सुनिश्चित की।
आशा है कि दोनों बच्चे अपने माता – पिता के साथ – साथ प्रीमीयर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी और बिहार का नाम ज़रूर रौशन करेंगे। एकेडमी के निदेशक अमित कुमार जायसवाल ने इस उपलब्धि पर काफी हर्ष व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भाविस्य की कामना की है।