21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

मार्च महीने में बिहार में Kabaddi की दो नेशनल प्रतियोगिता, जानें इसका वेन्यू और डेट्स

नवीन चंद्र

पटना, 25 फरवरी। बिहार में अगले महीने यानी मार्च महीने में कबड्डी के दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। एक आयोजन होली के पहले और दूसरा होली के बाद। एक टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी पटना में और दूसरा राजधानी के बाहर। जी हां हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय सबजूनियर कबड्डी टूर्नामेंट की।

मोतिहारी में होगा बालक वर्ग का टूर्नामेंट

बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में पूर्वी चंपारण जिला के मुख्यालय स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल (G D Goenka Public School, Motihari) में नेशनल सबजूनियर बालक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 16 से 19 मार्च तक किया जायेगा। इस टूर्नामेंट की तैयारी बिहार राज्य कबड्डी संघ की देखरेख में जिला कबड्डी संघ की ओर से कर दी गई है।

अरसे बाद पटना के बाहर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

तकरीबन 20-21 साल बाद नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पटना से बाहर किया जा रहा है। इसके पहले पटना के बाहर दरभंगा में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कड़ाके की ठंड में शानदार तरीके से किया गया था। इसके अलावा एक बार नेशनल बीच कबड्डी का आयोजन गया में किया गया था। पाटिलपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स निर्माण के बाद पहली बार पटना से बाहर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस कॉम्प्लेक्स की शुरुआत महिला कबड्डी विश्व कप से हुई थी। इसके बाद यहां सबजूनियर से सीनियर तक की कई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया चुका है।

बिहार में पहली बार किसी स्कूल परिसर में नेशनल कबड्डी का आयोजन

शायद बिहार राज्य कबड्डी संघ के गठन यानी पटना में मुख्यालय आने के बाद किसी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किसी स्कूल परिसर में किया जा रहा है। बिहार राज्य कबड्डी संघ ने बहुत ही जांच परख के बाद इस आयोजन की जिम्मेवारी मोतिहारी के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को सौंपी है।

होगा कबड्डी का प्रचार-प्रसार

पटना के बाहर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन से बिहार में कबड्डी का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा। मोतिहारी और उसके पास अन्य जिलों के लोगों को राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के मैचों को देखने का सुअवसर मिलेगा और इससे लोगों का कबड्डी के प्रति रूचि बढ़ने की संभावना है।

बिहार पर खिताब बचाने का दवाब

वर्तमान समय में बिहार नेशनल सबजूनियर कबड्डी का चैंपियन है। बोकारो में सत्र 2022-23 के लिए आयोजित नेशनल सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बिहार के खिलाड़ियों ने हरियाणा को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। मेजबान होने के कारण इस प्रदर्शन को अपने घरेलू दर्शकों के बीच बिहार के खिलाड़ी दोहराने का पूरा प्रयास करेंगे जिसकी तैयारी बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से कर दी गई है। इस बार राज्य टीमों के अलावा साई की टीम में हिस्सा लेगी,इसीलिए मुकाबला तगड़ा होने की संभावना है।

बालिका वर्ग का टूर्नामेंट पटना में

इस एज ग्रुप के बालिका वर्ग की नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में की जायेगी। यह आयोजन होली के बाद 31 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी। कुल मिला कर यही कहा जा सकता है कि मार्च महीने में पूरे बिहार में कबड्डी के बोल गूंजेगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights