पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी मैदान पर आज संपन्न हुए लिटिल किड्स अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से पराजित कर जीत लिया।
ग्रामीण एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में बसावन पार्क ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग किया। पूरी टीम 23.4 ओवर में 136 रन पर आउट हो गई। आयुष पटेल ने सर्वाधिक 40 रन 6 चौके के सहारे बनाए।
जवाब में बैटिंग करने उतरे ट्रम्फैंट के बल्लेबाज विकास कृष्णा ने शानदार 76 रन 10 रन चौका व एक छक्का के सहारे बनाकर टीम को विजय द्वार पर ला खड़ा किया। नाबाद रहते हुए मोहित ने विजयी दायी रन लगाया। मोहित ने 15 नाबाद रन बनाए। ट्रम्पफैंट ने मात्र-3 विकेट पर 138 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया।
विजेता- उपविजेता टीम को शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीयनियंरिंग कॉलेज के मार्केटिंग मैनेजर नीतीश कुमार व विजय शर्मा चेयरमैन ग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने पुरस्कृत किया। सभी के प्रति आभार व्यक्त राजा कुमार ने किया। समारोह का संचालन संतोष तिवारी ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावान पार्क सीए- 23.4 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट आयुष पटेल 40 रन, अनुराग 23 रन, ईशांत 20 रन, यश प्रताप 10 रन, अतिरिक्त 22 रन, पार्थ 2/21, शान 2/30, हैप्पी 1/33, यश1/22, विकास 1/24, अनुराग 1/3, रन आउट-2
ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी- 23 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन विकास कृष्णा 76 रन, धनंजय 18 रन, मोहित15 रन, शान10 रन, अतिरिक्त 17 रन, आयुष पटेल 1/18, यश प्रताप 1/26, रन आउट-1.
मैन ऑफ द मैच- विकास कृष्णा (टीसीए)
बेस्ट बॉलर- कुमार शान (टीसीए)
उदीयमान खिलाड़ी- प्रत्यक्ष (टीसीए)
बेस्ट बैट्समैन झ्र यश प्रताप (बसावन पार्क)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट- आयुष पटेल (बसावन पार्क)