पटना, 13 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउन्डेशन के तत्वावधान में आगामी 16 अप्रैल से होने वाले समाज सेवी नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण 13 अप्रैल यानी रविवार को किया गया।
स्थानीय एक निजी रेस्टूरेंट में आयोजित कार्यक्रम में ट्रॉफी का अनावरण पटना नगर निगम की उप मेयर रेशमी चन्द्रवंशी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष कुमार, टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा और सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के प्रबंध निदेशक सुमित शर्मा ने किया।
इस मौके पर राजेश शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउन्डेशन स्कूल क्रिकेट करा कर उदीयमान खिलाड़ीयों को पूरा मौका दे रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट जिनकी याद में हो रहा है उनका समाज के उत्थान में काफी योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी की देखरेख में होगा।
आयोजन अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता तथा उप विजेता टीमों को ट्राफी सहित कई पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन आफ द मैच समेत मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेटकीपर समेत कई अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेलने हेतु आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना जरूरी होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।