पटना, 16 अक्टूबर। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले क्वार्टरफाइनल में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से पराजित किया।
एक अन्य प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) रेड ने राणा क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पहला मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार मेजबानी में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में ट्रैम्फेंट क्रकेट एकेडमी ने टॉस जीता और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया।
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाये। आदित्य ने 47 रन की पारी खेली। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने उत्तम के 56 रन की मदद से 21 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आदित्य (26 रन, 3 विकेट) को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
दूसरे मैच में राणा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये। जवाब में सीएबी रेड ने 13.2 ओवर में 1 विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रमण (47 रन, दो विकेट) को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर मुकुल ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन, आदित्य 47, सौभाग्य 31, प्रिंस 21, आदित्य 3/15, कर्तव्य 2/24
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन, उत्तम 56, आदित्य 26, आर्यन 2/24, दीपक 1/29
प्लेयर ऑफ द मैच : आदित्य
दूसरा मैच
राणा क्रिकेट एकेडमी : 23.4 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट प्रशांत 36, आशीष 31, प्रभाकर 3/13, रमण 2/17, शौर्या 2/23
सीएबी रेड : 13.2 ओवर में 1 विकेट पर 124 रन, रमण 47, अमन 30, अंशुमान 24, उत्कर्ष ½
प्लेयर ऑफ द मैच : रमण