जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में त्रिशूल क्रिकेट क्लब ने IICP क्रिकेट क्लब को 1 विकट से हराया।
सुबह मे IICP ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 30.5 ओवरों में 147 रन बना के सिमट गई। IICP की तरफ से युवराज ने 29 रन बनाये। नीतीश ने 17 और अभिजीत-राहुल ने 13-13 रन का योगदान दिया। त्रिशूल की तरफ से राधे रमन ने 4 और हर्षित ने 3 विकेट लिया।

147 रन के जवाब में त्रिशूल का का पहला विकेट 74 रन पर गिरा। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। त्रिशूल की तरफ से सुमन ने सबसे ज्यादा 47 और उसके बाद हर्षित ने 24 और दिग्विजय ने 20 रन का योगदान दिया।
IICP के तरफ से चंदन ने 4 और प्रंकुर ने 3 विकेट झटके ।

हर्षित कृष्णा को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव कासिफ रजा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

अगला मैच 3 जनवरी को कैनात क्रिकेट क्लब और सुनील मेमोरियल क्रिकेट क्लब के बीच में जहानाबाद के स्थानीय जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा। जिला क्रिकेट संघ की तरफ से सभी खिलाड़ियों को सभी खेल को समर्थन करने वालो को नव वर्ष को हार्दिक शुभकामनाएं देती है।




