पटना। चेन्नई (तमिलनाडु) में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली 65वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में भाग लेने वाली बिहार टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गयी है।
मधेपुरा में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित 26वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) के प्रदर्शन के आधार पर बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चयन समिति के अनुसंशा के द्वारा समर्पित बिहार के संभावित खिलाड़ियों की चयन सूची को जारी करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 10 फरवरी से नेहाल नाथ मंदिर (जहांगीरपुर) सोनपुर,सारण में सारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट के देखरेख में आयोजित किया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों को 10 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे तक प्रशिक्षण शिविर आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना है।
संभावित चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-
पुरूष वर्ग – दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार, प्रभात राणा,निशांत कुमार सिंह,सुधांशु कुमार (सभी पुलिस अकादमी),राजू कुमार, आकाश कुमार बेगूसराय),राहुल कुमार, अमन कुमार (नवगछिया),रवि रंजन कुमार,विनोद कुमार धोनी (वैशाली),रामा शंकर (पटना),विशाल सिंह ( सिवान )। सुरक्षित – बद्री यादव (दरभंगा),रोहित कुमार (मधेपुरा)।
महिला वर्ग-अमृता कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रिया सिंह,कविता कुमारी (वैशाली), संगीता कुमारी, आकृति रचना, तुलसी कुमारी (पूर्वी चंपारण),सोनाली घोष, सोनल कुमारी (पुलिस अकादमी),नेहा रानी, (पटना), मुस्कान कुमारी (दरभंगा),आयत (भागलपुर)।
सुरक्षित – सोनम कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ), आरती कुमारी ( पुलिस अकादमी ),वंदना कुमारी ( वैशाली )
6