हाजीपुर, 5 सितंबर। बीडी पब्लिक स्कूल, पानापुर में बिहार राज्य मिनी बालक हैंडबॉल टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से शुरू हो गया। प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन बीडी पब्लिक स्कूल के निदेशक, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री राकेश प्रकाश सिंह, सचिव अमित कुमार मिश्रा और बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से खेल मैदान का पूजन कर किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन कुमार, संजीव कुमार और स्कूल की शारीरिक शिक्षक प्रिया सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण शिविर में शामिल खिलाड़ी: सोनू कुमार, सूरज कुमार (पटना), आदर्श कुमार, नायक कुमार (सारण), लवकुश कुमार, पीयूष राज (नालंदा),अंकित राज, शुभम निराला, शिवम कुमार (जहानाबाद), आर्यन (मुंगेर), अमित राज (नवादा), अंश कुमार (वैशाली),आयुष राज (पूर्वी चंपारण)।
प्रशिक्षण और चयन
शिविर की देखरेख प्रशिक्षक अमन कुमार और प्रभारी प्रिया कुमारी द्वारा की जा रही है। बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस खिलाड़ी राष्ट्रीय मिनी बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता, तेलंगाना में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।