सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान पर बुधवार से रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2020-21 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन ने किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार मुख्य अतिथि थे।
उद्घाटन मुकाबले में इस प्रकार टाउन क्रिकेट क्लब ने क्लब ऑफ एलेवन स्टार को 62 रनों से पराजित किया।
20 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में आज का मैच क्लब ऑफ इलेवन स्टार एवं टाउन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टाउन क्रिकेट क्लब के कप्तान आफताब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेवाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये।
विष्णु ने 55 रन (70 बॉल), सौरभ ने 42 रन (19 बॉल), आफताब ने 18 रन (17 बॉल), आकाश ने 14 रन (28 बॉल), सूरज ने 12 रन (11 बॉल), साहिल ने 17 रन (21 बॉल) बनाये।
क्लब ऑफ एलेवन स्टार की ओर से श्रवण ने 5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट,सनी ने 5 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट,कुणाल ने 5 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में क्लब ऑफ इलेवन स्टार की टीम 21.9 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन बना सकी। श्रवण ने 19 रन (27 बॉल), सन्नी ने 21 रन (19 बॉल), युगेश ने नाबाद 35 रन (25 बॉल) बनाये।
टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से सौरभ ने 5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट, विष्णु ने 6 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट,कैफ ने 5 ओवर में 17 रन देकर 1 विकट प्राप्त किया
आज के मैच के निर्णायक साकेत एवं परवेज आलम तथा स्कोरर दीपक थे।
इस मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार समेत कई जिला खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।