मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विकी मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में मंगलवार को एक मैच खेला गया। इस कड़कड़ाती ठंड में जोरदार मुकाबला देखने को मिला। टाउन क्लब आदापुर बनाम इलेवन स्टार लखौरा के बीच मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
दोनों ही टीम जोरदार मैच खेली मगर गोल कोई नहीं कर सका। खेल के 54वें और 65वें मिनट पर लखौरा के जर्सी नंबर 16 और 10, सुनील कुमार और शमशेर आलम को गलत खेलने के कारण रेफरी शशि ठाकुर ने पीला कार्ड दिखाया। पूरे लीग मैच में ठंड के मौसम में आज पहला लाल कार्ड दिखाया गया।
खेल के 61वें मिनट पर लखौरा के जर्सी नंबर 6 सत्य देव कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी शशि ठाकुर ने लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया। बेस्ट 22 आदापुर के जर्सी नंबर 12 सुभाष चौधरी को सचिव प्रभाकर जायसवाल ने दिया। कल दो मैच खेले जाएंगे।
पहला मैच अंडर सिक्सटीन का फुटबॉल क्लब ढाका बनाम स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी, जबकि दूसरा मैच सीनियर डिवीजन नवयुवक क्लब मोतिहारी बनाम टाउन क्लब, आदापुर के बीच खेला जाएगा। आज के रेफरी शशि ठाकुर, चंद्रिका काजी, वकार इब्राहिम और डॉक्टर केके पाठक थे।