34 C
Patna
Friday, September 20, 2024

मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में टाउन क्लब और डायमंड क्लब जीते

मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के मधुबनी जिला ए डिवीज़न क्रिकेट लीग में  टाउन क्लब, मधुबनी और डायमंड क्रिकेट क्लब,पंडौल ने जीत हासिल की।

मकसूदां के मैदान पर खेले गए मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल ने नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी को सात विकेट से और उच्च विद्यालय पंडौल के मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी को फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव को 118 रनों से हराया।

उच्च विद्यालय मैदान पर

टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी के बल्लेबाज अंकुश राज की बेहतरीन शतक के बदौलत 25.4 ओवरों में अपने 10 विकेट गंवाकर 197 रन बनाए। टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से अंकुश राज ने 103 रन, संजय यादव ने 25 रन, प्रेम प्रियंक ने 21 और उत्कर्ष भास्कर ने 16 रनों की पारी खेली।

फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव की ओर अखिलेश कुमार सिंह ने 14 रन देकर 4 विकेट, विकाश कुमार झा ने 38 रन देकर 3 विकेट और राहुल महतो तथा राहुल ठाकुर एक एक विकेट लिए।

जवाब में फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव ने 23 ओवर में 10 विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी।  राहुल ठाकुर ने 12 रन और विकास कुमार झा ने 13 रन बनाए।

गेंदबाजी मे प्रेम प्रियंक ने 19 रन देकर 5 विकेट, विकास झा ने 11 रन देकर 2 तथा अरविंद झा, आदर्श और आर्या को एक एक विकेट मिला। इस तरह टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने 118 रनो से मैच को जीत लिया। यहां पर निर्णायक की भूमिका में अनुराग कुमार और  सुरेन्द्र नारायण सिंह थे।

मकसूदां मैदान पर

नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 23.5 ओवर खेलते हुए 10 विकेट गंवाकर मात्र 94 रन बनाए।

अमन ने 16, प्रिंस प्रभाकर ने 11, ओम प्रकाश ने 15 रनो का योगदान दिया।

डायमंड क्रिकेट क्रिकेट क्लब, पंडौल के माधव राज ने 8 रन देकर 4 विकेट, मो फरहान ने 31 रन 3 विकेट, विपुल आनंद ने 16 रन देकर 2 विकेट तथा शशि शेखर ने 11 रन देकर एक विकेट लिए।

जवाब में डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल की टीम 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बनाकर मैच को जीत लिया। डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल राज ने  55 रन, नीतीश कुमार ने नाबाद 17 और राकेश कुमार झा ने 10 रन का योगदान दिया।

नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी की ओर से ओम प्रकाश ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इस तरह डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल ने 7 विकेट से मैच को जीत लिया। यहां पर निर्णायक की भूमिका मे बेचन चौपाल और प्रफुल्ल कुमार कर्ण थे।

कल उच्च विद्यालय मैदान पर सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर और डायमंड क्रिकेट क्लब “रेड”, पंडौल के बीच तथा मकसूदां मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब “रेड”, मधुबनी और डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल के बीच होगा। सभी मैचों के लाइव स्कोरिंग मधुबनीडीसीए डॉट कॉम पे जा के रोज देखा जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights