पटना, 10 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट में बिहार की टीम लगातार अपना दूसरा मैच भी हार गई। मंगलवार को खेले गए मैच में मध्यप्रदेश ने बिहार को दस विकेट से पराजित किया। पहले मैच में असम ने बिहार को सात विकेट से हराया था। बिहार का अगला मैच 12 अक्टूबर को मिजोरम के साथ होगा। बिहार ने पहले खेलते हुए 40.2 ओवर में 63 रन बनाये। जवाब में मध्यप्रदेश ने 10 ओवर में 65 रन बना कर मैच दस विकेट से जीत लिया।
इस टूर्नामेंट के ग्रुप ई के अंतर्गत डॉ. पी.वी.जी. राजू एसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विजयनगरम पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टॉस बिहार के कप्तान याशिता सिंह ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। यों तो बिहार के बैटरों ने कुल 40.2 ओवर खेले पर रन बनाये मात्र 63। बैटिंग का स्टाइल डेज मैच जैसा।

वैदही यादव ने 100 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाये। इसके अलावा ममता कुमारी पटेल ने 23 गेंद में 7, याशिता सिंह ने 14 गेंद में 4,रितिका ने 29 गेंद में 4, खुशी गुप्ता ने 46 गेंद में 11,हर्षिता मिश्रा ने 14 गेंद में 1 रन बनाये। एक बार फिर पांच बैटरों सिमरन कुमारी, बेबी रोजी,गीतांजलि रानी, सागरिका कुमारी, रिशु का खाता नहीं खुला।
मध्यप्रदेश की ओर से जिया जेथवा ने 9 रन देकर 4, संस्कृति गुप्ता ने 5 रन देकर 2,दानी बुचडे ने 4 रन देकर 2, आनंदी तागडे ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
64 रन के लक्ष्य को मध्यप्रदेश ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन बना कर हासिल कर लिया। सोनिया सिंह ने 34 और मुस्कान विश्वास ने 27 रन बनाये।
बिहार : 40.2 ओवर में 63 रन पर ऑल आउट, वैदही यादव 21, ममता कुमारी पटेल 7,याशिता सिंह 4,सिमरन कुमारी 0,बेबी रोजी 0,रितिका 4,गीतांजलि रानी 0, खुशी गुप्ता 11, हर्षिता मिश्रा 1, सागरिका कुमारी 0, रिशु 0, मध्यप्रदेश गेंदबाजी : आनंदी तागडे 1/23, धानी बुचाडे 2/4, जिया जेथवा 4/9, संस्कृति गु्प्ता 2/5
मध्यप्रदेश : 10 ओवर में बिना विकेट खोए 65 रन, सोनिया सिंह नाबाद 34, मुस्कान विश्वास नाबाद 27 रन


