मुजफ्फरपुर, 6 जुलाई। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंडर-19 बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए तिरहुत प्रमंडल का चयन ट्रायल दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में स्थानीय आरडीएस कॉलेज में संपन्न हुआ।
इस ट्रायल का आयोजन बेगूसराय के भगवानपुर में जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी के तहत किया गया।
जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रायल में तिरहुत प्रमंडल के चार जिलों वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से लगभग 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 12 प्रतिभागियों का चयन प्रमंडल टीम के लिए किया गया है।
चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
आदर्श कुमार, पीयूष कुमार, शिवम कुमार, हर्ष शर्मा, आकाश राज, अभिनय पराशर, करण राज, रंजन कुमार, प्रिंस कुमार, पुष्कर राज, दिव्यांशु कुमार, अंशु कुमार।
चयनित खिलाड़ी 12-13 जुलाई को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेंगे। इस ट्रायल में राज्य के 9 प्रमंडलों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें से 8 टीमों का गठन कर अंतिम प्रतियोगिता में मुकाबले कराए जाएंगे।
राज्य स्तरीय लीग मैच प्रतियोगिता बेगूसराय के भगवानपुर ब्लॉक में आयोजित की जाएगी।
चयन ट्रायल की प्रक्रिया शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार एवं वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल वसीम द्वारा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर रविशंकर कुमार, दुर्गानंदन, निर्मल कुमार, रामकुमार राय शर्मा भी उपस्थित रहे।