पटना। राजधानी के राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान में चलने वाली नामी क्रिकेट एकेडमी वाईसीसी Sports एकेडमी के सीनियर खिलाड़ियों के लिए एकेडमी प्रबंधन द्वारा वर्चुअल क्लास आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों को घर में रह कर अपनी फिटनेस कायम रखने, क्रिकेट की ट्रेनिंग और कोरोना से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।
इस Virtual meet में पूर्व रणजी खिलाड़ी व चयनकर्ता आशीष सिन्हा, बिहार रणजी ट्रॉफी टीम के ट्रेनर गोपाल कुमार, अंडर-16 बिहार टीम के कोच व इस बैठक के संचालक संतोष कुमार समेत सैंकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
कोरोना काल में खिलाड़ियों को किन किन विषयों पर ध्यान रखना चाहिए। क्रिकेट व फिटनेस पर घर बैठे कैसे ध्यान दें समेत कई अन्य चीजों पर चर्चा हुई।

पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले तो आप कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी सारे गाइडलाइन को फॉलो करें। स्वस्थ रहने के लिए आप अच्छा खाना खाएं और अपने शरीर पर ध्यान दें। मास्क लगाना ना भूलें। क्रिकेट के लिए आप हैंगिंग बॉल से छत पर नॉकिंग करेंगे। cricketing शैडो, स्किपिंग घर में रह कर ही कर सकते हैं।
इसके साथ ही आशीष ने बताया कि बिहार रणजी टीम के ट्रेनर गोपाल कुमार का social media पर training classes है जिस से आपको काफ़ी मदद मिल सकती है। बिहार टीम के ट्रेनर गोपाल कुमार ने खिलाड़ियों को बताया की शरीर में पानी और vitamins की कमी ना होने दे, oily व रेड meat एकदम न की मात्रा में लें।

Ycc club के पूर्व कप्तान और वर्तमान में NMCH में कार्यरत डॉक्टर सचिन सिन्हा ने कोरोना से बचाव व इस पैंडेमिक काल में पहले से बेहतर व्यवस्था की बात बतायी। कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों को cricketing टिप्स दिए साथ ही परिवार को सुरक्षित रखने की बात कही।
इस मीट में आकाश राज, सूरज कश्यप, राघवेंद्र प्रताप, यश राज सिंह, तेजस्वी, विशालक्षी, निवेदिता त्रिपाठी समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे। बैठक का संचालन खिलाड़ी पुलक सिन्हा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन पटना विश्विद्यालय खिलाड़ी राहुल कुमार ने किया।