सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग का आठवां मैच टिन्नी टॉट्स और संत जोसेफ के बीच खेला गया।
टिन्नी टॉट्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 177 रन बनाये। अंकेश ने 28 और सौरभ ने 28 रन बनाये। जवाब में संत जोसेफ की टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन ही बना सकी। आदित्य सिनह से सर्वाधिक 50 रन बनाये। टिन्नी टॉट्स ने 17 रन से मैच जीत लिया। अंपायर राहुल झा और शादिक अनवर थे और स्कोरर रामाशंक कुमार थे। संयोजक पंकज कुमार सिंह थे।
5