पटना, 19 दिसंबर। स्थानीय बिहार क्रिकेट एकेडमी में चल रहे चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में एसपीएस सीसीसी ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 2 रन से हराया।
टॉस एसपीएस सीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए लक्की राज (79 रन,48 गेंद, 14 चौका, 1 छक्का) के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 242 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम एस सम्राट (65 रन) और रिषित रत्न (60 रन) की शानदार पारियों के बाद भी निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 240 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच हार गई। विजेता टीम के लक्की राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एसपीएस सीसीसी : 25 ओवर में 242 रन पर ऑल आउट रणवीर 21, लक्की राज 79, साहिल 44, वैभव 10, मिथुन 16, विपिन 18, अतिरिक्त 44,आयुष 2/62, सदन सरफराज 1/1, एस सम्राट 1/37, रिषित राणा 3/47, गौरव मिश्रा 1/5
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में 5 विकेट पर 240 रन, एस सम्राट 65, रिषित रत्न 60, रौनक कुमार 43, सदन सरफराज नाबाद 43, अतिरिक्त 29, मिथुन 2/51, साहिल 1/66, लक्की राज 1/25