पटना, 1 जून। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बिहार अंडर-13 यूथ लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में अल्फा,पीएसएफए लायंस और एफएसएसए ने जीत हासिल की। स्थानीय अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी में चल रही इस लीग के अंतर्गत रविवार को पहले मैच में पीएसएफए को वाकओवर के सहारे जीत मिली। पहला मैच डॉन बोस्को बनाम पीएसएफए के बीच निर्धारित था, लेकिन डॉन बोस्को टीम निर्धारित समय तक मैदान पर नहीं पहुंच सकी। परिणामस्वरूप निर्णायक ने नियमों के अनुसार पीएसएफए को वॉकओवर दे दिया। इस जीत से पीएसएफए को अंक तालिका में कीमती अंक प्राप्त हुए। दूसरे मुकाबले में अल्फा ने जीबीएफए को 1-0 से हराया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें अल्फा के खिलाड़ी मंगल ने निर्णायक एकमात्र गोल कर टीम को जीत दिलाई और अंक तालिका में बढ़त बनाने मे योगदान दिया | तीसरे मैच में पीएसएफए लायंस ने ए आर एम एफ ए को दी करारी शिकस्त दी। पीएसएफए लायंस ने एआरएमएफए को 2-0 से हराया। पीएसएफए लायंस की ओर से हमजा कमल ने 1, त्रियम्बक मिश्रा ने 1 गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।


दिन के अंतिम मैच में एफएसएसए ने एसडीएफए को 2-0 से हराया। विजेता टीम के लिए आकाश और परम ने एक-एक गोल किया। सभी मुकाबलों का संचालन कुशल निर्णायकों की टीम ने किया, जिनमें मोहन, शशि ठाकुर, गौरव राज, सामंत कुमार, शशि सुमन, अमरजीत कुमार, अरुण कुमार और सुनील कुमार शामिल थे। इस लीग का उद्देश्य राज्य भर के प्रतिभाशाली युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को एक समान अवसर एवं मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने की दिशा में अग्रसर हो सकें। प्रतियोगिता के संचालन में खेल भावना, अनुशासन तथा प्रतिस्पर्धात्मक गुणवत्ता का उच्च स्तर स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है, जो आयोजन की सफलता और भविष्य की संभावनाओं को मजबूती प्रदान करता है।