बैंकाक। थाईलैंड में चल रही 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय एथलीटों ने तीन गोल्ड जीते। इसके अलावा एक कांस्य पदक भी जीता। ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़, अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर और अब्दुल्ला अबुबकर ने त्रिकूद में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
ज्योति याराजी महिलाओं के 100 मीटर बाधा दौड़ में 13.09 सेंकेड का समय लेकर पहले स्थान पर रहीं। जबकि जापान की मौसमी ओकी ने 13.12 सेकेंड का समय लेकर दूसरे और उनकी हम वतन अशुका ट्रेडा ने 13.14 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।

अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर में जीता गोल्ड
अजय कुमार सरोज ने मेंस 1500 मीटर दौड़ 3.41.51 सेकेंड में पूरा कर भारत को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया। जापान के युशुकी ताकाशी ने 3:42.04 का सेकेंड समय लेकर दूसरे और चीन के ली डेजु ने 3:42.30 सेकेंड लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

त्रिपल जंप में अब्दुल्ला अबुबकर ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड
वहीं भारत को तीसरा गोल्ड त्रिपल जंप में अब्दुल्ला अबुबकर ने दिलाया। उन्होंने 16.92 मीटर की जंप लगाई। जापान के हिकारु लेखेता ने 16.73 मीटर और साउथ कोरिया के किम झांगझु ने 16.59 मीटर लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
दो कांस्य पदक भी मिले
ऐश्वर्या मिश्रा ने 400 मीटर दौड़ में भारत के लिए कांस्य पदक जीता। इस इवेंट में श्रीलंका की रामनायक नदीशा ने स्वर्ण और उज्बेकिस्तान की फरीदा सोलिवा ने रजत पदक जीता। इसके अलावा भारत को डेकथलॉन में तेजस्विन शंकर ने कांस्य पदक दिलाया। उन्होंने 7527 अंक हासिल किए। जबकि इस इवेंट में जापान के युमा मरुयामा ने 7745 अंकों के साथ गोल्ड और सुतिसक सिंगखोन ने 7626 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता है।
वहीं बुधवार को एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन अभिषेक पाल ने 10 हजार मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने इस दौड़ को 29:33.36 सेकेंड में पूरा किया था। वहीं जापान के रेन तजावा ने 29:18.44 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड जीता था। जबकि कजाकिस्तान के शैड्रैक किमुताई ने 29:31.63 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल जीता।



