बीसीए के माननीय लोकपाल ने भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील राणा के परिवाद पर लंबी सुनवाई के बाद बिहार क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रहे कुमार अरविंद के सितंबर 2019 में हुए बिहार क्रिकेट एसोशिएसन के चुनाव में भाग लेने की योग्यता को रद्द करते हुए पद पर रहने से अयोग्य करार दिया है। प्रेस रिलीज जारी कर इस संबंध में यह जानकारी देते हुए सुनील राणा ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव के दौरान ही संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार कुमार अरविंद पर इलेक्ट्रॉल ऑफिसर के पास ये आवेदन दिया थे। कुमार अरविंद ने लोढ़ा कमिटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया में भाग ले रहे है और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ से जुड़े लोग गलत तरीके से क्रिकेट संघ का संचालन कर रहे है।
माननीय लोकपाल महोदय ने सुनील राणा के आवेदन को मंजूर करते हुए लंबी सुनवाई के बाद सुनील राणा को न्याय दिया। श्री राणा ने इन सब विषयों पर बिहार क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष महोदय को एक जांच कमिटी गठित कर कुमार अरविंद के कार्यकाल की जांच करने की मांग की है।





