पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जय सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में रागनगर क्रिकेट डायमंड ने रॉयल चैलेंजर क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया। जूनियर डिवीजन लीग में डीएवी और लाइन बाजार क्रिकेट क्लब की टीम ने जीत हासिल की।
सीनियर डिवीजन : रामनगर क्रिकेट डायमंड बनाम रॉयल चैलेंजर क्रिकेट क्लब
रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रॉयल चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज ऋतू राज ने 30 रन, सत्यम ने 26 रन बनाए।
रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड की ओर से अकबर ने 3 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट, अमर ने 4.1 ओवर में 6 रन देकर 02 विकेट हासिल किए।

106 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड की टीम 18.5 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 107 रन बना ली। रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड के बल्लेबाज रौशन कुमार ने 17 रन, प्रेम कुमार ने 16 रन, प्रतीक मुकेश ने नाबाद 14 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर क्रिकेट क्लब की तरफ से विजय ने 5.5 ओवर 16 रन देकर 2 विकेट लिया। रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड ने इस मैच को 4 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किये। प्लेयर ऑफ द मैच क्रिकेट क्लब डायमंड के गेंदबाज अकबर को दिया गया। इस मैच के निर्णायक जिला पैनल अंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं बी सी ए पैनल राघव ठाकुर एवं स्कोरर प्रीतम थे।

जूनियर डिवीजन : सनराइज क्रिकेट क्लब बनाम डीएवी स्कूल
सनराइज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डीएवी स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 202 रन बना लिया। डीएवी स्कूल की तरफ से अमन राज ने नाबाद 75 रन, प्रियांशु ने 55 रन, नील शेखर ने नाबाद 20 रन बनाए।
सनराइज क्रिकेट क्लब की तरफ से फरहान ने 4 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट, जिशान ने 3 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट लिया ।
202 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट क्लब ने 15.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 75 रन ही बना ली। सनराइज क्रिकेट की तरफ से उत्तम ने 15 रन एवं फरहान ने 15 रन बनाए। डीएवी स्कूल की तरफ से मन्नू ने 3 ओवर में 25 रन देकर 03 विकेट, नील शेखर ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। डीएवी स्कूल इस मैच को 127 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया।

प्लेयर ऑफ द मैच डीएवी स्कूल के गेंदबाज अमन राज बने।
निर्णायक विकल्प झा एवं अभिषेक ठाकुर स्कोरर अबू बकर थे।
लाइन बाजार क्रिकेट क्लब बनाम मधुबनी मास्टर येलो
लाइन बाजार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लाइन बाजार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट खो कर 225 रन बनाया। लाइन बाजार क्लब की तरफ से सहबान ने 59 रन, विवेक ने 36 रन, रेहान ने 30 रन बनाए। एम एम एस सी येलो की तरफ से आरिफ, गौरव, संकेत, मयंक ने 1-1विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी मास्टर येलो ने 14.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 57 रन बनाए। गौरव ने 12 रन, आरिफ ने 10 रन बनाए। लाइन बाजार क्लब की तरफ से राजेश ने 3 ओवर में 10 रन देकर 04 विकेट और विवेक ने 3.2 ओवर में 8 रन देकर 02 विकेट लिया। लाइन बाजार क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 168 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया।

