Saturday, September 27, 2025
Home बिहारकबड्डी Bihar State SGFI Girls U-19 Kabaddi के तीसरे दिन इन टीमों का रहा जलवा

Bihar State SGFI Girls U-19 Kabaddi के तीसरे दिन इन टीमों का रहा जलवा

by Khel Dhaba
0 comment
सुरेंद्र नारायण सिंह

दरभंगा, 12 सितंबर। खेल विभाग बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के बैनर तले जिला प्रशासन दरभंगा की मेजबानी में चल रही स्थानीय बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-13 के प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता 2024 -25 के तीसरे दिन बिहार के विभिन्न जिले से आईं प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने विजय अभियान के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मानने पर दर्शकों को विवश किया है।

चीते जैसी फुर्ती, हिरण सी उछाल, चक्रव्यूह को छिन्न-भिन्न करने की अपार कौशल के प्रदर्शन ने मैदान में खेल कबड्डी खेल के नारे से मानो दशों दिशा को गुंजायमान कर दिया। एक-एक अंक के लिए जूझते इन बालिका खिलाड़ियों के जज्बे को देखकर विपक्षी दल के खिलाड़ियों के साथ-साथ निर्णायक एवं आयोजक सभी हैरान है।

इन खिलाड़ियों के खेल भावना को देखने से पता लगता है कि इन्होंने अपने जिले को पूर्ण विश्वास दिलाकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है।
मेजबान दरभंगा की बालिका खिलाड़ियों का उत्साह भी सातवें आसमान पर है। दरभंगा ने अपने अब तक खेले गए सभी मैच का परिणाम अपने सुंदर खेल कौशल की बदौलत अपने पक्ष में किया है, वहीं बेगूसराय, मधुबनी, सारण, सहरसा, सीवान, भागलपुर ,वैशाली ,बक्सर एवं पटना के खिलाड़ी भी अपने पूल के सभी मैच परिणाम को अपने पक्ष में करने में सफल हुए हैं।

आयोजन स्थल पर आयोजन समिति से जुड़े इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के संचालक मंडल की तत्परता एवं उनके व्यवहार कुशलता ने खिलाड़ियों एवं तकनीकी पदाधिकारी को उनके सुंदर व्यवहार के लिए प्रशंसा करते देखा जा रहा है। यह सभी प्रयास जिला खेल पदाधिकारी परिमल के उत्तम कार्य कुशलता का परिचायक है, जिनके मार्गदर्शन में दरभंगा जिला पैंथर्स कबड्डी एकेडमी के संचालक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सुदर्शन कुमार, सत्या, दुर्गेश कुमार, विवेक कुमार एवं सौरभ कुमार ने कठिन मेहनत करते हुए इंद्र भगवान की कृपा पूर्ण वर्षा से कबड्डी के मैदान में मची उथल-पुथल को पुनः खेल के योग्य बनाने में सफलता पाई।

चिकित्सा विभाग में ताइक्वांडो के प्रशिक्षक एवं शिक्षक विक्रांत कुमार के चिकित्सा विभाग की व्यवस्था का भी खिलाड़ियों एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी ने प्रशंसा की।

स्वादिष्ट भोजन के लिए हरिमोहन चौधरी की प्रशंसा सभी खिलाड़ी कर रहे हैं वहीं सुंदर आवासन व्यवस्था एवं प्राकृतिक सुंदरता से युक्त परिसर को देखकर खिलाड़ियों के मन में एक ही विचार आता दिखाई पड़ता है कि कोई और प्रतियोगिता होनी हो तो वह दरभंगा में ही हो। यह मिथिला की नगरी दरभंगा के लिए गौरव की बात है।


तकनीकी पदाधिकारी करा रहे मैचों का सफल संचालन
श्री परिमल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए खेल प्राधिकरण पटना से प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व की सराहना की। श्री परिमल ने बताया कि मैचों का सफल संचालन तकनीकी पदाधिकारी तकनीकी पदाधिकारी में आनंद शंकर तिवारी, राणा रणजीत सिंह, जय शंकर चौधरी ,पंकज कुमार सिंह, अरुण कुमार, राजेश कुमार, नंदन कुमार मिश्रा, दीपक कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, रिंकु सिंह, श्वेता कुमारी, ज्योति कुमारी, मनु ओझा, बंदना कुमारी, सुनील शर्मा, तुषार कात्यान, सुभाष कुमार और अमित कुमार मैचों का सफल संचालन करा रहे हैं।

वही प्रतियोगिता संचालन समिति में आंतरिक व्यवस्था संभाल रहे सभी सहयोगी कर्मियों के उत्तम कार्य शैली की भी उन्होंने प्रशंसा की। ससमय सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके इसके लिए कार्यरत शिक्षिका रश्मि दास, कंचन कुमारी एवं खुशबू सुमन के द्वारा बताए जाने पर की प्रमाण पत्र लेखन का कार्य पूर्णता की ओर है प्रसन्नता जाहिर की। खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं का ध्यान शारीरिक शिक्षा शिक्षक अरुण ठाकुर, राजेश कुमार मिथिलेश कुमार दास, राकेश कुमार, मनीष कोहली,कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार सिंह ,बलदेव मेहता सहित अनेक वरीय खिलाड़ी रख रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के मन में एक ही भाव है।

मैच के परिणाम की जानकारी देते हुए खेल मैदान प्रभारी शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार ने बताया कि अब तक हुए प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं

मुजफ्फरपुर ने जमुई को 42-4, बेगूसराय ने नालंदा को 42-8, भागलपुर ने जहानाबाद को 44-21, लखीसराय ने रोहतास को 29-9,मधुबनी ने सहरसा को 50-41,वैशाली से सीतामढ़ी को 26झ14,दरभंगा ने गया को 28-4,कैमूर ने गोपालगंज ने 23-17, पटना ने किशनगंज को 44-2, खगड़िया ने किशनगंज को 27-3,नवादा ने लखीसराय को 47-6, भोजपुर ने पूर्वी चंपारण को 46-9, सारण ने 42-8,कटिहार ने नालंदा को 49-12, सहरसा ने अररिया को 41-13, मधुबनी ने शेखपुरा को 37-11, सीवान ने जहानाबाद को 40-0, सीतामढ़ी ने मुंगेर को 32-24, वैशाली ने रोहतास को 32-22, दरभंगा ने कैमूर को 34-5, गोपालगंज ने गया को हराया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights