पटना। द्वितीय बिहार राज्य क्लोज्द स्क्वैश चैंपियनशिप अंतिम दिन पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत विजेता अब्दुर पहला सेट 06-11 से हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए गौरव कुमार को 11-04,11-06,11-4 से हराकर लगातार दूसरी बार चैम्पियन बने।
वही महिला वर्ग के फ़ाइनल में गत वर्ष के उप विजेता सन्नी मेहता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनी कुमारी को तीन लगातार सेटो में 11-05,11-03 एवं 11-02 से हराकर विजेता बनी।
जबकि अंडर 19 बालक वर्ग के फ़ाइनल में वात्सलय सर्राफ ने विष्णु कान्त को 11-01,11-01,11-02 जबकि बालिका अंडर 19 में आद्रिका सिंह ने आषि आनंद को 12-10,13-11,11-07 हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
बालक वर्ग के अंडर-17 के फ़ाइनल में गौरांग भागंर ने शिवायन गुप्ता को 11-02,11-05,15-13 से, बालिका वर्ग अंडर 17 में खुशी कुमारी ने रिषिका कुमारी को 11-04,11-05,11-05 से हराकर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। बालक वर्ग के अंदर 15 के फ़ाइनल में भारत के चौथे नंबर के खिलाड़ी अभिराज सिंह ने कुदंन कुमार को आसानी से 11-0,11-0,11-0 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
बालक वर्ग के अंडर 13 फाइनल मुकाबले में अभिषेक कुमार ने चन्दन कुमार को 11-09,08–11,10-12,09-11 से , बालिका वर्ग के अंडर 13 फाइनल मुकाबले में अल्का कुमारी ने आपणा सिंह को 11-06,11-04,11-08 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अंडर 11 बालक वर्ग के फ़ाइनल में 10-12,07-11,11-06,11-08,11-04 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रोफेशनल वर्ग में राहुल गुप्ता ने आयुष मस्करा को 11-05,11-07,11-09 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता समाप्ति के बाद विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बांकीपुर कल्ब के सचिव महेश अग्रवाल, सम्मानित अतिथि बांकीपुर कल्ब कोषाध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिन्हा, बांकीपुर कल्ब के निदेशक संजय अग्रवाल एवं डॉ संजय संथालिया ने संयुक्त रुप से पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने जबकि धन्यवाद श्याम कुमार झा ने किया। इस अवसर पर अजय बाजाज, स्वास्वत अग्रवाल, बैजनाथ प्रसाद, सतीश कुमार सिंह,लाल बाबू सिंह ,तेज नारायण, अविनाश कुमार के आलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



