पटना। रणजी ट्रॉफी में खेलने वाली बिहार टीम की घोषणा का इंतजार सब को है। खेलढाबा को जानकारी मिली उसके अनुसार इस ट्रॉफी में 25 सदस्यीय टीम खेलने जायेगी। टीम की कमान एक बार फिर आशुतोष अमन को सौंपी गई है। टीम के कप्तान यशस्वी रिषभ होंगे। टीम के कोच जिशानुल यकीन और पवन कुमार होंगे। टीम की विधिवत घोषणा जल्द हो सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
जो प्लेयर्स टीम हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-
आशुतोष अमन (कप्तान), यशस्वी रिषभ, बाबुल कुमार, विपिन सौरभ, मंगल महरौर, सचिन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत, शकीबुल गणि,अभिनव कुमार, हर्ष विक्रम सिंह, प्रत्यूष कुमार सिंह, शिवम सिंह, रिषभ राज, दीपक कुमार, निखिल आनंद (विकेटकीपर), प्रिंस कुमार, गोविंद देव चौधरी, लखन राजा, वंशीधर, पवन गुप्ता, अरुनीजीत परमार, सौरभ कुमार,मलय राज, विक्रांत सिंह, अनिकेत कुमार।
हालांकि खेलढाबा इस टीम की पुष्टि नहीं करता है। इसमें बदलाव भी हो सकता है। इसके अलावा 14 प्लेयर्स को सुरक्षित रखा गया है।