Home Slider इन क्रिकेटरों ने पहले अंतरराष्ट्रीय सीनियर क्रिकेट खेला फिर U-19 टीम का बने हिस्सा

इन क्रिकेटरों ने पहले अंतरराष्ट्रीय सीनियर क्रिकेट खेला फिर U-19 टीम का बने हिस्सा

by Khel Dhaba
0 comment

ये हैं पांच इंटरनेशनल क्रिकेटर जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय सीनियर क्रिकेट में डेब्यू किया और उसके बाद अंडर-19 का इंटरनेशनल मैच खेला। अंडर-19 का यह इंटरनेशनल मैच था अंडर-19 का विश्व कप। तो आइए जानते हैं वो कौन पांच क्रिकेटर हैं जिनके नाम यह कीर्तिमान है।

टिम साउथी : न्यूजीलैंड के शानदार तेज गेंदबाज टिम साउथी ने वर्ष 2008 में इंटरनेशनल सीनियर क्रिकेट में डेब्यू किया। वर्ष 2008 में साउथी ने पहले टी-20 (5 फरवरी) में डेब्यू किया। इसके बाद टेस्ट मैच (22 मार्च) में डेब्यू किया। इसी साल जून में पदार्पण किया। टी-20 में पदार्पण होने के बाद टिम साउथी ने इसी वर्ष 17 फरवरी से शुरू अंडर-19 विश्व कप में डेब्यू खेला। टिम साउथी ने अंडर-19 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 मैच में 17 विकेट चटकाए थे, जिसमे साउथी का इकॉनमी रेट शानदार 2.52 का था।

तातेंदा ताइबू : जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एवं विकेट कीपर तातेंदा ताइबू ने भी अंतरराष्ट्रीय लेवल के क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद अंडर-19 का विश्व कप खेला। ताइबू ने वर्ष 2001 में  अपने कैरियर की शुरुआत की उसके बाद वर्ष 2002 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भाग लिया। महज 16 साल की उम्र ताइबू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दस्तक की और 2004 में वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने वाले पहले खिलाड़ी बने।

मुजीब उर रहमान : अफगानिस्तान टीम के युवा स्पिनर 17 वर्ष की उम्र में 5 दिसम्बर 2017 में आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की। उसके बाद वह 2018 में अंडर-19 विश्व कप टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हुए और शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।  इसी अंडर-19 विश्व कप से मुजीब ने दुनिया भर में अपने हुनर की मिसाल पेश की।

जार्ज डोकरेल : आयरलैंड के इस 28 वर्षीय गेंदबाज जॉर्ज डोकरेल ने सन् 2010 में अपनी टीम के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला और इसी साल बाद में अंडर-19 विश्व कप में भाग लेने वाली आयरलैंड टीम के सदस्य बने। जॉर्ज डोकरेल आयरलैंड के तीनो फॉर्मेट के ख़िलाड़ी हैं।

poses during the Bangladesh 2015 ICC Cricket World Cup Headshots Session at the Sheraton Hotel on February 8, 2015 in Sydney, Australia.

इनामुल हक :  बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर इनामुल हक़ ने क्रिकेट में भी अंतराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत अंडर-19 विश्व कप से पहले की थी। उन्होंने 2003 बांग्लादेश टीम में पदार्पण किया, उसके बाद 2004 में वह बांग्लादेश की अंडर-19 विश्व कप टीम में खेलने के लिए शामिल किये गये।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights