
राहुल यादव
भागलपुर। भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के द्वारा एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। टूर्नामेंट 29 सितंबर से शुरू होगा। चार टीमें बनाई है। टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लीग मुकाबले की दो टॉप टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। मैच सुबह 9.30 बजे से खेला जायेगा। मैच सैडिंस कंपाउंड में खेला जायेगा।
टूर्नामेंट के लीग मैच का शेड्यूल
29 सितंबर
: ब्लू इलेवन बनाम रेड इलेवन
30 सितंबर : ग्रीन इलेवन बनाम येलो इलेवन
एक अक्टूबर : ब्लू इलेवन बनाम येलो इलेवन
दो अक्टूबर : रेड इलेवन बनाम ग्रीन इलेवन
तीन अक्टूबर : ब्लू इलेवन बनाम ग्रीन इलेवन
चार अक्टूबर : रेड इलेवन बनाम येलो इलेवन
टीम इस प्रकार है
ग्रीन इलेवन : मो रहमतुल्लाह (कप्तान), मयंक चौधरी (विकेटकीपर), विकास चार्ली (विकेटकीपर), गौरव कुमार, वीरू सिंह, अमित कुमार, अनुभव, कुणाल कर्ण, आदर्श, सचिन कुमार, टूनमून, मो अरशद, नवीन, आर्यन आनंद, मेहताव मेहंदी, राजा हसन आजाद, उमेश भारती।
रेड इलेवन : विकास यादव (कप्तान), विशाल कुमार (विकेटकीपर), शुभम सचिन (विकेटकीपर), राकेश काजू, आदित्य आनंद, अमन कुमार सिंह, अंकुश कुमार, रिजवान, विवेक आनंद, बिहारी, अभिषेक, कुणाल पीयूष राज, रोहित रमन, आकाश आनंद, आनंद मिश्रा, गौरव।
येलो इलेवन : शेखर आनंद (कप्तान), राक्षेंद्र (विकेटकीपर), सौरभ कुमार (विकेटकीपर), मो फैजान, सचिन भारद्वाज, मो सादिह सिद्दिकी, अमरजीत, मो महसर, विराट, दिव्या राहुल, राजेश भारती, सूर्यवंश, विकास कुमार, संजय कुमार, अविनाश कुमार, सौरभ मांझी।
ब्लू इलेवन : बासुकीनाथ (कप्तान), सचिन अंचल (विकेटकीपर), शुभम सुरक्षा (विकेटकीपर), आनंद सिंह, समरजीन आदित्य, कृष्णा, सुमित कुमार, दीपश कुमार, अभिराज, मो फरहान, शहाबुद्दीन, विष्णु, गोविंदा, सुमित कुमार यदुवंशी, शुभम, अब्दुल हमीद।