बेतिया, 21 सितंबर। पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ की आमसभा की बैठक शनिवार यानी 21 सितंबर को संघ के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रवि रंजन यादव की। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, सचिव राजकुमार, संयुक्त सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार उपस्थित रहे।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग की टीमों का ग्रुप बंटवारा
आगामी होने वाले सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के लिए लॉटरी के माध्यम से ग्रुप बंटवारा किया गया। ए डिवीजन में खेलने वाली 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया।
ग्रुप ए : डायनेमिक क्रिकेट क्लब, परसौनी क्रिकेट क्लब, स्टार क्रिकेट क्लब, शिवांश क्रिकेट क्लब नरकटियागंज।
ग्रुप बी : अभिमन्यु क्रिकेट क्लब, बेतिया क्रिकेट क्लब,इलेवन स्टार लोरिया, अरुण क्रिकेट क्लब बगहा।
ग्रुप सी : सर्विस स्पोर्ट्स क्लब, मॉडर्न क्रिकेट क्लब, महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब, अर्जुन क्रिकेट क्लब।
ग्रुप डी : महाराजा क्रिकेट क्लब, पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब, विद्यार्थी क्रिकेट क्लब, द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब।
चारों ग्रुप से दो-दो टीम में अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।
संघ विरोधी लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई
सभी से विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ कि जो लोग भी अनाधिकृत रूप से पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट संघ का नाम बदनाम कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। संघ विरोधी गतिविधियों में पाए जाने वाले खिलाड़ियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा अधिकृत एकमात्र संस्था रवि रंजन यादव की अध्यक्ष वाली पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट संघ है। इस क्रिकेट सीजन में एक सीनियर डिवीजन और अंडर-16 क्रिकेट लीग का भी आयोजन किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अध्यक्ष रवि रंजन यादव ने कहा क्रिकेट के विकास के लिए हर संभव गतिविधि की जाएगी। इस बार जल्दी जिला क्रिकेट लीग करने के का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट हो और पर्याप्त समय मिले बच्चों को।