मोतिहारी, 28 अप्रैल। पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन (East Champaran District Cricket Association) के तत्वावधान में चल रहे शशि राज उर्फ राजा स्मृति पूर्वी चंपारण जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग (बी डिवीजन) के मैच में द ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी अरेराज ने यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 8 रन के अंतर से पराजित कर दिया।
स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए द ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज ने मैन ऑफ द मैच शिवम के नाबाद 50 रन व अमन के 40 रन की बदौलत 30 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बनाये। यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू टीम की ओर से ऋषि ने 4 व अभिषेक ने 2 विकेट लिया।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में अररिया जीता
जवाब में यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू की आशीष के 40 रन व राजशेखर के 24 रन की पारी के बावजूद 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाये। द ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज के गेंदबाज अभय ने 3 विकेट व शिवम ने 2 विकेट लिया।
Also Read : ERCC के रोहित व अभिनव के आगे सिटी स्टूडेंट क्लब नतमस्तक
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के सौजन्य से द ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज के खिलाड़ी शिवम को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में शत्रुधन कुमार व कुमार राज रहे। वहीं स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमशः मंदीप कुमार व फैसल गनी रहे।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि 29 अप्रैल को ग्राउंड-2 पर स्कूल ऑफ क्रिकेट व नेक्सेड जेनेरेशन क्रिकेट क्लब की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होगी।