जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर डिवीजन जिला स्तरीय क्रिकेट लीग सेशन 2020-2021 का फाइनल मैच जहानाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, ऐरोड्राम स्टेडियम में आगामी 22 फरवरी को खेला जायेगा।
फाइनल मैच की समाप्ति के बाद संध्या 4 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मगध प्रमंडल अयुक्त मयंक बड़बड़े एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता तथा अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज होंगे I
इनके अलावा सम्मानित अतिथि के रूप मे जिला खेल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं डॉ सत्यजित कुमार और डॉ मोहित कुमार होंगेI इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह ने दी I